If you also want to schedule your WhatsApp message then know this easy way.

व्हाट्सएप चैट अपने आप होगी गायब, कंपनी ने बताया कैसे

कंपनी के अनुसार, व्हाट्सएप का यह नया फीचर जल्द ही आपको देखने को मिल जाएगा। इस नए पिक्चर का नाम डिसअपीयरिंग मैसेज होगा। इस फीचर की खास बात यह होगी कि गायब होने वाली चैटिंग का कोई निशान नहीं छूटेगा। जैसा कि मैसेज डिलीट करने पर दिखता है।

गायब हो चुके चैटिंग्स कोई यूजर्स डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को इनेबल करके दूसरों को भेज सकेंगे। खास बात यह है कि चैटिंग को गायब करने के लिए कभी भी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को ऑन किया जा सकता है। हालांकि इसमें टाइम सेट करने का विकल्प नहीं होगा।

इस फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी चैटिंग 7 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी। यदि आपने उस चैट को 7 दिन तक ओपन नहीं किया तो वह हमेशा के लिए गायब हो जाएगी। इस डिलीट चैट को आप तभी पढ़ सकेंगे जब आपका नोटिफिकेशन पैनल डिलीट ना किया गया हो।

इसके अलावा डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑफ होने की स्थिति में यदि किसी को चैटिंग फॉरवर्ड करते हैं तो फीचर ऑन करने के बाद यह चैटिंग फॉरवर्ड वाले चैट बॉक्स में मौजूद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *