शमशान से दाह संस्कार कर लौटते समय पीछे मुड़कर देखने की मनाही क्यों होती है? जानिए वजह

जैसे कि हम सब जानते हैं कि अक्सर शमशान से दाह संस्कार करके आते वक्त लोगों को हिदायत दी जाती है कि वे पीछे की ओर मुड़कर नहीं देखें और सीधे चलते रहें। इसका क्या कारण हैं आपके कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है? इसके पीछे की वजह क्या है? आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताएंगे।

दाह संस्कार के दौरन इन बातों का रखें ध्यान:

आपको बता दें कि शवदाह कर घर लौटते वक्त पीछे मुड़कर देखने पर आत्मा का अपने परिवार के प्रति मोह टूट नहीं पाता है। इसके साथ ही आत्मा को इस बात का संदेश भी पहुंचता है कि उसके प्रति अभी भी आपका मोह बरकरार है। इस वजह से कभी भी पीछे मुड़कर देखने की गलती से बचने को कहा जाता है।

जब भी कहीं किसी शव को जलाया जाता है तब इसके माध्यम से आत्मा को यह समझाया जाता है कि अब उसका इस संसार से कोई लेना-देना नहीं है। यहां उसका हिसाब पूरा हो चुका है। न उस शरीर से अब उसका कोई संबंध है और न ही उन लोगों से जो कि उसके परिवार के सदस्य है। उसकी अब एक अलग दुनिया है जहां लौट जाना ही उसके लिए उचित है।

वैसे तो यह बात हम सब जानते हैं कि संसार की माया को त्याग करना आसान नहीं होता, इससे आत्मा को मुक्ति मिलने में कठिनाई होती है, उस पर अगर परिवार का सदस्य या कोई प्रियजन शवदाह कर लौटते वक्त पीछे मुड़कर देखता है तो आत्मा का लगाव उससे कम होने के बजाय और बढ़ जाता है और परलोक गमन करने में उसे कष्ट होता है। अगर कोई इस गलती को कर बैठता है तो मृतक की आत्मा अपने परिजनों के साथ-साथ पीछे-पीछे वापस आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *