शाहजहां की मां कौन थी? जानिए

शाहजहां कि माता का नाम जगत गोसाई थी. जोधपुर के मोटा राजा उदय सिंह कि पुत्री थी. शाहजहां का बचपन का नाम खुर्रम था. अकबर खुर्रम को पसंद करता था तथा उसने खुर्रम को जगत गुसाई से लेकर रुकैय्या बेगम को पालन पोषण के लिए दे दिया था.

इससे जगत गुसाईं और रुकिय्या वेगम मे बहुत मतभेद हो गए थे. जगत गुसाईं अपने बेटे के न मिलबे से अकबर से भी शिकायत रखती थी तथा सलीम के वदशाह बनने पर मुग़ल हरम कि मल्लिका बनी थी.

यह सलीम का बेटा था. सलीम ही अकबर के वाढ सन 1605 मे दिल्ली आगरा का मुग़ल बादशाह जहांगीर के नाम से बना था. सलीम कि बीसवीं बेगम नूरजहां थी जो बहुत सुंदर थी. जहांगीर के समय भारत हिंफुस्तान के वास्तविक साशन कि वागडोर नूरजहां के हिं पास थी. सभी निर्णय यही लेती थी. इसका असली नाम मेहरुन्निसा था.

इसका भाई असफ खान था जो कि शाहजहां का ससुर था तथा अर्जह्मद वानो जिसको मुमताज़ महल कहते है का पिता था. उसने ही शाहजहां को बादशाह बनाने मे मुख्य भूमिका निभ्नेशयी थी. शाहजहां ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज़ कि याद मे ही आगरा मे ताजमहल बनाया. यह 1632 से 1654 के बीच 22 साल मे बनकर तैयतर हुआ. इसमें ईरानी स्थापत्य कला के कलाकार वासटुकार कारीगरोन ने काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *