शेरों के बारे में कुछ दिमाग उड़ाने वाले तथ्य कौन से हैं? जानिए आप भी

1.शेर बिल्ली प्रजाति (Cat Family) में बाघों के बाद दुसरे बड़े जानवर है

2.नर शेर के अयाल (गर्दन के बाल) जितने गहरे होते है वो उतना ही बड़ा होता है

3.मादा शेर उन्ही नर शेरो के साथ मिलन करना पसंद करती है जिनके लम्बे और गहरे अयाल (गर्दन के बाल) हो |

4.दुसरी बिल्ली प्रजातियों के विपरीत शेर अच्छे तैराक होते है

5.शेर 36 फीट दूर तक छलांग लगा सकते है

6.शेर प्रतिदिन 18 पौंड माँस खाते है

7.शेर बिल्ली प्रजाति का एकमात्र सदस्य है जिसकी पूंछ रेशमी गुच्छे की तरह होती है | एक शेर के गुच्छे वाली पूंछ तब दिखती है जब वो 5-7 महीने का हो जाता है |

8.आठ में से केवल एक नर शेर ही युवावस्था तक जीवित रह पाटा है | शेरो के कम उम्र में ही मर जाने का मुख्य कारण उन्हें 2 वर्ष की उम्र ही अपने झुण्ड से निकाल देना है |

9.एक नये इलाके पर कब्जे करने के लिए 3 या 4 नर शेरो (Lions) को समूह में रहना पड़ता है | नर शेर अक्सर निवास के लिए प्रतिद्वंद्वी नर शेर सहित उनके शावको को भी मार देते है |

10.2002 में अजीब घटना देखने को मिली जब एक शेरनी ने हिरण के बच्चे को अपनाकर उसकी रक्षा की , हालांकि दो सप्ताह बाद जब शेरनी सो रही थी तब नर शेर ने उस हिरण को मार दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *