समय बीतने के साथ मोबाइल फोन के कैमरे से उतनी अच्छी साफ़ फोटो क्लिक क्यों नहीं होती, जितनी क्लीयर फोटो नये मोबाइल में आती हैं?

  1. मोबाइल कैमरा का लेंस गन्दा होना या घिस जाना| चुकी यह बार बार हमारे हाथ में, टेबल पर या जेब में रखा रहता है जिससे इसके गिलास पर खरोच या घिसने की समस्या आम बात है

02 . सेंसर की क्लीनिंग न होना भी एक बड़ा कारन है | सामान्यतया हम देखते हैं की DSLR में आप अपने सेंसर को क्लीन करवा सकते हैं पर मोबाइल में ऐसा नहीं है |

03 . कैमरा की डिफ़ॉल्ट अप्प का अपडेट न होना भी एक बड़ा कारन है| आप कोई लेटेस्ट कैमरा अप्प इनस्टॉल करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं

  1. मोबाइल की स्क्रीन में बहुत बदलाव आ रहे हैं | जो मोबाइल एक साल पहले लिया था उसकी स्क्रीन और आज के मोबाइल की स्क्रीन के रेसोलुशन में बहुत फ़र्क़ है| जब हम लेटेस्ट मोबाइल देखते हैं तो स्क्रीन रेसोलुशन के कारन भी हमें लगता है की हमरा कैमरा अच्छा फोटो नहीं खींच रहा है |
  2. मोबाइल कैमरा में तकनिकी बदलाव भी आज के कैमरा को पहले से बेहतर बना रहे हैं जब हम तुलना करते हैं तो हमें लगता है की हमारा पुराना कैमरा अच्छा काम नहीं कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *