सरकार ने अचानक ऐसा नियम क्यों बना दिया कि दिन में भी सड़क पर सारी गाड़ियों की हेड लाईट जली होनी चाहिए? जानिए इसके पीछे का कारण

सरकार ने यह नियम सड़क सुरक्षा बढाने के लिए लिया है कि सभी गाड़ियों में DRL Daylight Running Light हो जो अपने आप गाड़ी स्टार्ट करते ही जल जाए। इससे दृश्यता बढ़ेगी।जलती हेड लाइट देखकर गाड़ी चालक का ध्यान आसानी से उस हेड लाइट वाली गाड़ी पर जायेगा |

यह नियम पश्चिम के देशों से से प्रेरित है जहाँ कोहरे की समस्या है।

भारत में यह कितना व्यव्हारिक है पता नहीं – क्यूंकि भारतीय अभी भी मुड़ने पर, रुकने पर बत्ती न देखकर हाथ सिग्नल देखने में ज्यादा सहूलियत महसूस करते हैं। ऊपर से यहाँ अधिकतर वाहन चालकों को नाॅर्मल और हाइवे बीम के अलग उपयोग से कोई सरोकार नहीं। सभी कारें छोटे शहरों में अपर बीम पर चलाती हैं जिससे सामने से आने वाले को अपने समक्ष खड़ा पैदल चलता आदमी नहीं दिखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *