सांप किसी को काटने के बाद उलट क्यों जाता है? जानिए वजह

सांप का जहर उसकी विष ग्रन्थि में होता है जो उसके सिर में होती है । पैर में काटते समय उसका जहर पूरी तरह से उस व्यक्ति के शरीर मे नहीं पहुँच पाता इसलिए उसे पलटना पड़ता है ।

यदि कोई जहरीला सांप ऊपर उचक कर किसी व्यक्ति के माथे पर काट दे तो उस व्यक्ति को उस सांप का जहर कम चढ़ेगा । हो सकता कि उस जहर की मात्रा उस व्यक्ति को मारने के लिये ( फेटल डोज) पर्याप्त न हो ।

क्या मक्का मदीना में भगवान शंकर कैद हैं?

भगवान को कैद करने की क्षमता न देवों में है ना असुरों में।

फिर कैसे भगवान कैद हो सकते हैं?

अहं भक्त पराधीनो : यह भगवान कहते हैं। केवल भक्त ही भगवान को वश में कर सकता है वैसे यह बहुत बड़े विरले भक्तों की बात कही गई है।

ऐसे में यह कल्पना करना की अमुक स्थान पर भगवान सदाशिव को किसी ने कैद कर रखा है, एक धर्म को बिलकुल नहीं समझने वालों की बात हो सकती है।।

तो क्या भगवान शंकर का ज्योतिर्लिंग किसी के कब्जे में है?

इसमें यह समझिए की भगवान लीला कर सकते हैं, उनकी लीला सदा सर्वदा सभी के लिए महा कल्याणकारी होती है।

इसलिए विद्वेष का त्याग करके जीव भी भगवान के अंश हैं, यही भावना रखनी चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *