साउथ इंडियन फिल्मों में हीरो को अधिक बलशाली क्यों दिखाया जाता है? जानिए वजह

इसके पीछे का कारण साउथ की फिल्मों में कहानी चाहे न बने, लेकिन फाइट के सीन देखकर स्टोरी में जान आ जाती है। जिसके कारण साउथ की फिल्में इतनी हिट होती है।

चित्र स्त्रोत – गूगल

अब बात करते हैं साउथ के एक्शन सीन की तो साउथ की फिल्में एक्शन के कारण ही हिट होती है। इसलिए डायरेक्टर भी हर फिल्म में ज्यादा से ज्यादा एक्शन डालता है। आपने एक बात कभी नोट की होगी कि हीरो कितना बेसूरत होता है और हीरोइन को देखकर आपका भी उसपर दिल आ जाता है। फिर भी उनकी लव स्टोरी बना दी जाती है।

इसीलिए साउथ की फिल्मों के चलने का कारण ही एक्शन है। यहीं कारण है कि हीरो को ताकतवर दिखाया जाता है। जो अकेला 50 गुंडों को पकड़-पकड़कर मारता है और सभी को चित कर देता है।

नोट- रियल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता है। इसलिए साउथ की फिल्में देखकर होश न खोये और अपना खुद का ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *