सिनेमा हॉल वाले पैसे कैसे कमाते हैं? जानिए

अगर मिनीप्लेक्स की बात करे तो अगर 120 चेयर्स का हॉल की डिजाइन कराए है और आपके टिकट का रेट 150 रुपया भी है तो 120 *150 =18000 और डेली 3 सो भी चलते है अमूमन हर हॉल में चल जाता है तो 18000 *3 =54000 और मान के चलिए फिल्म डिस्टीब्यूटर को 60 % भी देते है.

तो 21600 आपके पास रहा जिसमे आपको हॉल मैनेजमेंट बिजली पानी आदि के लिए आप 10 हजार भी खर्च करते है तो 10 से 12 हजार 1 दिन का आराम से कमा सकते है अगर 10 हजार भी मान लीजिए तो 10000 *30 =300000 हर महीने आप आसानी से कमा सकते है

सिनेमा हॉल की दूसरी कमाई के स्रोत

दोस्तों सिनेमा हॉल में सिर्फ टिकट से कमाई नहीं होती इसमें और सारे तरीके होते है जिससे पैसा कमाया जाता है जैसे खाने-पिने के सामग्री को सेल कर के आपको पता होगा सिनेमा हॉल में बिकने वाली सामान बहुत ही महँगी होती है ऐ भी कमाई का मुख्य साधन है और कुछ इंटरवल के टाइम विज्ञापन को भी देखा कर पैसा कमाया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *