सिर्फ 7,999 रुपए में लॉन्च हुआ 6000एमएएच बैटरी और 7-इंच डिसप्ले वाला यह फोन, Realme देगा चुनौती

Tecno
कुछ समय से कम कीमत में बड़ी बैटरी और डिसप्ले वाले फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने इंडिया में अपनी ‘स्पार्क सीरीज़’ के तहत
Tecno Spark Power २ को लॉन्च किया था। वहीं, आज कंपनी ने इस सीरीज के अंदर Spark 6 एयर को लॉन्च कर दिया है। फोन कीमत और फीचर्स के साथ अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है। यह डिवाइस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भी एक विडियो पोस्ट किया था।

कीमत और उपलब्धता

Tecno Spark Power 2 की तरह ही कंपनी ने Tecno Spark 6 Air को भी बजट कैटगरी में लॉन्च किया है। स्पार्क 6 एयर की कीमत 7,999 रुपए है, जिसे कंपनी अमेजन इंडिया पर 6 अगस्त को सेल के लिए पेश करेगी। बता दें कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 6 अगस्त को Prime Day सेल आयोजित होनी है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर आयोजित होने वाली प्राइम डे सेल के दौरान अलग अलग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो स्पार्क 6 एयर को बेज़ल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.55 प्रतिशत का है। कंपनी की ओर से इस फोन को 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 7 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है। वहीं, स्क्रीन के उपरी ओर छोटी सी ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है तथा नीचली ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है।

Tecno Spark 6 Air को कंपनी ने एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो हाईओएस के साथ काम करता है। हालांकि, फोन में प्रोसेसर, चिपसेट, रैम और स्टोरेज की जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोन अभी
अमेजन इंडिया
की साइट पर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ लिस्ट हो गया है। लेकिन, कुछ फीचर्स की जानकारी अभी भी नहीं दी गई है।

फोटोग्राफी की बात करें तो टेक्नो स्पार्क 6 एयर ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का एआई प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा बाकि दोनों सेंसर की जानकारी अभी नहीं दी गई है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल प्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Tecno Spark 6 Air एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *