सोनू सूद ने मसीहा बन 135 छात्रों को किर्गिस्तान से काशी पहुंचाया, छात्र बोले- सरकार ने हमारी नहीं सुनी

अभिनेता सोनू सूद की मदद से गुरुवार की शाम किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल के 135 छात्र अपने घर पहुंच गए। महीनों बाद घर पहुंचने
की खुशी इन छात्रों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

दरअसल, लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही ये छात्र किर्गिस्तान में फंसे हुए थे। ट्विटर पर इन छात्रों ने भारत सरकार, एम्बेसी और सोनू सूद से
मदद मांगी थी। स्टूडेंट का कहना है कि सरकार तीन महीने में नहीं सुनी और सोनू सूद में हमारी बात 3 दिन में सुनकर हमारी मदद की।


सोनू सूद को अगर वैक्सीन की जिम्मेदारी दे दी जाए तो वो जरूर बनवा लेंगे। छात्रों में सबसे ज्यादा बिहार के है। आजमगढ़, जौनपुर, लखनऊ, बहराइच, कुशीनगर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मुंबई समेत कई जगहों के लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *