स्मार्टफोन बिजनेस को अलविदा कहेगी LG, 60 फीसदी कर्मचारियों ने छोड़ी कंपनी पढ़े पूरी खबर

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने की तैयारी कर रही है। मोबाइल कारोबार बंद होने से पहले 60 फीसदी कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कह दिया है, हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने मोबाइल बिजनेस के करीब 60 फीसदी कर्मचारियों को दूसरे बिजनेस में शिफ्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक LG मोबाइल कारोबार को बंद करने की तमाम संभावित संभावनाएं तलाश रही है।

कोरिया हेराल्ड (Korea Herald) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि LG के CEO Kwon Bong-seok ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा है जिसमें स्मार्टफोन बिजनेस को बंद करने की बात कही गई है। पिछले पांच सालों में एलजी को 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 32,856 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ये आंकड़े आधिकारिक हैं। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एलजी ने यह फैसला लिया है।

LG का मुकाबला घरेलू कंपनी Samsung से तो है ही, इसके अलावा बजट स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi, Oppo, Vivo और OnePlus जैसी कंपनियों का कब्जा है, हालांकि सीईओ ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। 

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 60 फीसदी कर्मचारियों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया गया है और बाकि बचे 40 फीसदी कर्मचारी अभी भी कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एलजी अब सिर्फ फ्लैगशिप फोन पर ही ध्यान देगी। 

बता दें कि LG ने पिछले साल डुअल स्क्रीन Velvet और flip LG Wing स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनका मसकद लोगों को एक नया अनुभव देना है। इसी महीने संपन्न हुए लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2021) में एलजी ने अपने पहले रोलेबल स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई है। एलजी के पहले LG Rollable फोन ऊपर की स्लाइड होता है और उसके बाद इसकी डिजाइन एक टैबलेट की तरह हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *