स्वराज 744 FE कैसा ट्रैक्टर है?

स्वराज कंपनी किसानों से अटूट विश्वास पाती आई है । अगर आप खेती से जुड़े हैं, तो आपको पता ही होगा कि स्वराज नए मॉडलों को लॉन्च करने की बजाय पुराने ट्रैक्टरों में सुधार एवं नवीनीकरण पर ज्यादा फोकस करती है । कुछ ऐसा ही है स्वराज 744 FE ! कंपनी द्वारा स्वराज 744 में रिवर्स PTO जैसे कुछ बदलाव किए गए हैं , जो इसे स्वराज 744 मॉडल से काफी बेहतर बनाते हैं ।

2017 में भारतीय बाजार में आया यह मॉडल 50 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टरों की श्रेणी में आता है । इसमें तीन सिलेंडर युक्त इंजन है जो इसे 48 हॉर्स पावर और 41.8 पीटीओ हॉर्स पावर देता है । इसका 3136 CC और 2000 रेटेड आरपीएम वाला इंजन फोर्स्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है । यह तेल को अच्छे से ठंडा करता है ताकि इंजन जल्दी गर्म ना हो और आप लंबे समय तक काम कर सकें । साथ ही इसमें तीन स्टेज ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर भी प्रदान किया गया है ।

स्वराज 744 FE 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं । ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग एवं मैकेनिकल स्टीयरिंग का विकल्प मौजूद है । स्वराज 744 के मुकाबले इसमें पावर स्टीयरिंग के लिए ऑयल पंप के साथ अलग से और स्टोरेज दिया गया है । इसके ब्रेक की बात करें तो इसमें सामान्य ब्रेक के साथ-साथ तेल में डूबे हुए ब्रेक भी उपलब्ध है । इतना ही नहीं इसमें सिंगल एवं डुएल क्लच का ऑप्शन भी दिया गया है ।

इसमें आगे के टायर 6 × 16 और पीछे के टायर 13.6 × 28 में आते हैं । तो नया क्या है? नया है इसके बड़े साइज़ के टायरों का विकल्प .. इसमें 7.5 × 16 के अगले टायर और 14.9 × 28 के पिछले टायरों का विकल्प मौजूद है ।

एक और खासियत है इसका DCV , कंपनी ने इसमें डीसीवी चैट करके दिया है । साथ ही इसमें है मल्टी स्पीड पीटीओ जिससे आप पीटीओ को दोनों तरफ घुमा सकते हैं । इसके अलावा आपको अलग से एक लीवर दिया गया है जिससे आप फॉरवर्ड और रिवर्स पीटीयो कर सकते हैं ।

इस ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक की बात करें तो यह है 1700 किलो का वजन उठा पाने में सक्षम है । परंतु यदि देखा जाए तो उसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी इसके हॉर्स पावर श्रेणी के अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले इतनी खास नहीं है । ट्रैक्टर का वजन 1990 किलो है तथा इसका 1950 मिली मीटर का व्हीलबेस इसे स्थिरता देता है । स्वराज 744 FE ट्रैक्टर कल्टीवेटर के अलावा रोटावेटर ,एमबी पलो, डिस्क प्लो की तरह भी उपयोग में लिया जा सकता है ।

यह 2 साल या 2200 घंटे की वारंटी के साथ आता है । और अगर स्वराज 744 FE कीमत देखी जाए तो यह 6,25,000 रु. से शुरू होकर 6,60,000 रु. के बीच भारतीय बाजारों में उपलब्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *