हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, अंतिम तिथि दस दिसंबर

हज करने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन शनिवार से हज यात्रा
के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सऊदी हुकूमत
की ओर से हज और उमराह से पाबंदी हटाने के बाद हज कमेटी
ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है।


आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। हज कमेटी की वेबसाइट
hajcommittee.gov.in पर फॉर्म का प्रारूप अपलोड कर दिया
गया है। कोविड 19 के चलते हज कमेटी ने हज यात्रा 2021 में कई
बदलाव किए हैं। इस बार हज यात्रा के लिए केवल 18 से 65 वर्ष
आयु के आजमीन ही आवेदन कर सकेंगे।

18 से कम और 65 से
अधिक यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं
भेजा जाएगा। इसके अलावा बगैर महरम के हज पर जाने वाली
महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गई हैं।

हज एक्शन प्लान
2021 के मुताबिक वही आवेदक हज यात्रा के लिए ऑनलाइन
आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मौजूद है।
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक 7 नवंबर
से ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। हज कमेटी की वेबसाइट से ही
आजमीन को हज यात्रा का फार्म व हज गाइड डाउनलोड करनी
होगी। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *