हरियाणा में कोरोना वायरस के 18 पॉजिटिव मामले आए सामने

हरियाणा सरकार का दावा है कि इस बीमारी को लेकर प्रदेश में सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं और विदेशों से आने वाले लोगों पर खास निगाह रखी जा रही है। प्रदेश में मौजूदा स्थिति अभी देखें तो इस वक्त हरियाणा में 9829 लोग मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं। 18 पॉजिटिव मामलों में से 10 केस गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 3 पानीपत, 1 पलवल, 1 पंचकूला व 1 सोनीपत का मरीज शामिल है।

यूपी में कोरोना वायरस के आज 5 नए मामले सामने आए है. मरीजों की संख्या अब बढ़कर 42 हो गई है. नोएडा में आज कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. लखनऊ में पुलिस दूसरे दिन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. वहीं यूपी में सबसे बड़ी समस्या मजदूरों के पलायन को लेकर है.

बता दें कि पीएम मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा के दौरान ही 15 हजार करोड़ खर्च करने की बात कही थी साथ ही आज एक लाख 70 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया है। बात दिल्ली की करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि दिल्ली सरकार दिहाड़ी मजदूरों को पांच हजार रुपए देगी।

उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित कामगार तबका ही है, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। दिल्ली में नाइट शेल्टर की संख्या भी बढ़ाने की बात कही गई, ताकि किसी को पैसे के कारण खुले में रहने को मजबूर न होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *