हाइक मैसेंजर क्यों बन्द कर दिया गया? जानिए वजह

Hike messenger, kavin Mittal ने लॉन्च किया था, दिसम्बर 2012 में जो कि 10 भाषा में उपलब्ध था. यह messenger 6 जनवरी 2021 को बंद किया गया.

Hike failed हो गया इसीके पीछे कारण थे कि

  • Hike मुकाबले में मार्केट में whatsApp, telegram, signal से काफी पीछे रह गया.
  • Messenger एप्लिकेशन को चलाने के लिए काफी बड़े सर्वर की जरूरत पड़ती है.
  • ऐसे बड़े सर्वर को बनाने के लिए और संभालने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं
  • Hike messenger को किसी third party एप्लिकेशन ने भी सपोर्ट नहीं दिया.

Third party सपोर्ट जैसे WhatsApp में scheduled मैसेज कि सुविधा उपलब्ध नहीं है, जैसे आपको किसी दोस्तों जन्मदिन की बधाई देनी है अगले हफ्ते,, तो आज ही whatsApp मैसेज schedule कर के रख लो, अगले हफ्ते ठीक उसी दिन और समय पे आपके दोस्त को मैसेज चला जाएगा और आपको notifications भी आएगा.

ऐसे third party एप्लिकेशन का सपोर्ट भी hike को नहीं मिल पाया, जिसके वजह से मार्केट में उसकी लोकप्रिय कम होती गई, और अखिर मे hike को बंद कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *