1 lakh reservation on this car of Hyundai, know you too

हुंडई की इस कार पर मिल रहा 1 लाख का रिजर्वेशन,जानिए आप भी

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान मार्च से ही सभी कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह देश की होने-मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी बेहतरीन सेडान में से एक हुंडई एलांट्रा की खरीद पर भारी प्रतिबंध की पेशकश कर रही है। अगर आप जून महीने में हुंडई एलेंट्रा खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो इस बार आपके लिए बहुत ही कम साबित होने वाली संभावना है।

 ऑफ़र व मूल्य: ऑफ़र की बात करें तो हुंडई एलांट्रा की खरीद पर 1,00,000 रुपये तक का फायदा होने की सम्भावना है। कंपनी इस समय इस सेडानपर भारी आरक्षण दे रही है, जिसके बाद इसे खरीदने के लिए बहुत ही कम साबित होने वाली सम्भावना है। इसका अतिरिक्त 3 वर्ष की अनलिमिटेड किमीिट व रोड साइडसिस्टेंट मिल रहा है। इसकी अतिरिक्त कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल, चुनिंदा इंजीनियरिंग, बीएमई, अध्यापक और सीए को विशेष पेशकश भी दे रही है। मूल्य की बात की जाए तो हुंडई एलेंट्रा के पॉइंटर्स एक्स शोरूम मूल्य 1,589,000 रुपये है।

 पावर व स्पेशिफिकेशन: पावर व स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो हुंडई एलांट्रा में 1999cc का ड्यूल VTVT 4 सिलेंडर वाला इंजनडिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 149.92 Hp की क्षमता व 4000 Rpm: 192.21 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस सेडान में दूसरा 1493 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 4000 आरपीएम पर 113.42 एचपी की क्षमता व 1500 – 2750 आरपीएम पर 250 एनएम का टॉर्क जनेरट करता है।गियरबॉक्स के मुद्दे में इंजन की स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो हुंडई एलांट्रा की लंबाई 4620 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, ऊंचाई 1465 मिमी, व्हीलबेस 2700 मिमी और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Elantra के सीएनसी में डिस्क ब्रेक और एंड्राइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मुद्दे में इस सेडान के एमईसी में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन व रियर में कपल टोर्शियन बीम एक्लस सस्पेंशनदिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *