इस देश में 5 पैसे में मिलता है 1 लीटर पेट्रोल

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उस देश में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती है। अगर किसी देश में पेट्रोल और डीजल के रेट ज्यादा हैं तो जाहिर सी बात है कि वहां महंगाई भी ज्यादा होगी। ऐसा इसलिए कि पेट्रोल और डीजल के रेट बढने से सीधा असर किसी भी वस्तु के ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर पड़ता है और माल ढुलाई का रेट बढ जाता है जिस कारण महंगाई भी बढ जाती है।

कुछ दिन पहले अमेरिका में क्रूड ऑयल माइनस में चला गया था जिसकी चारों तरफ चर्चा हुई थी और अपने देश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने की मांग उठी थी और इसी के साथ पेट्रोल और डीजल की प्राइस भारत में ट्रेंड करने लगी। ऐसे में मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि क्यों न दूसरे देशों में पेट्रोल और डीजल के रेट चेक किया जाए और जब मैने चेक किया तो मैं ये देखकर हैरान रह गया कि कुछ देशों में पेट्रोल एक लीटर पानी की बोतल से भी सस्ता है।

दक्षिण अमेरिका का देश वेनेजुएला। दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात तेल का भंडार वेनेजुएला के पास ही है। हालांकि इस देश की भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जिस कारण यहाँ भी महंगाई अपने चरम पर है। इस देश में आपको ब्रेड का पैकेट खरीदने के लिए भी एक बैग भरकर नोट ले जाने पड़ते हैं। हालांकि क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा भंडार होने के कारण यहाँ अभी भी सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है।

वेनेजुएला की करेंसी वेनेजुएलन बोलिवर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 6 बोलिवर है जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 0.10 बोलिवर है। तो अब दिल थाम लीजिए, क्योंकि अब हम बताने जा रहे हैं वेनेजुएला में भारतीय करेंसी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत। लेकिन उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि भारत का एक रूपया 120 वेनेजुएलन बोलिवर के बराबर है और अगर आप वेनेजुएला में है तो आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए सिर्फ 0.045 रूपए यानि लगभग 5 पैसे से भी कम खर्च करने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *