120 वर्षों से लगातार जल रहा है यह बल्ब, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है दर्ज, जानिए कैसे हुआ यह

Centennial light bulb दुनिया का सबसे लंबे समय तक जलने वाला बल्ब है यह बल्ब 1890 के दशक में Shelby electric company के द्वारा बनाए गए थे यह कंपनी Shelby, Ohio में इन बल्ब का निर्माण करती थी यह बल्ब 4550 East Avenue, Livermore, California के Fire department में आज भी जल रहा है

Zylpha Bernal Beck के अनुसार यह बल्ब उनके पिता dennis bernal ने 1901 में fire department को दान दिया था bernal उस वक्त livermore power तथा water company के मालिक है तथा जब उन्होंने यह कंपनी बेची तब fire department को यह दान किया

कुछ प्राचीन साक्ष्य इस बात की ओर इशारा करते हैं की इस बल्ब को कम से कम चार जगह पर लगाया गया है 1901 में जब यह fire department को मिला तब इसे L Street पर स्थित hose cart house में लगा दिया गया था इसके बाद इसे police और fire department के द्वारा downtown Livermore के गैराज में लगा दिया गया इसके बाद जब fire और police department के लिए नए भवन का निर्माण हुआ तब इस बल्ब को उस नई इमारत में लगा दिया गया

यह अनोखा बल्ब वहां पर रह रहे लोगों के लिए आम बात थी लेकिन सबसे पहले इसे अजूबे के तौर पर 1972 में एक रिपोर्टर ने देखा और कई हफ्तों की छानबीन के बाद, वहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद जो कई सालों से वहां रह रहे थे, उस फोटोग्राफर ने Guinness Book of World Records, Ripley’s believe it or not और General Electric से संपर्क किया और उनको इसके बारे में बताया.

इन सभी ने छानबीन के बाद इस तथ्य को सही पाया कि यह बल्ब दुनिया का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला बल्ब है जो 1901 से आज तक लगभग 120 वर्षों से लगातार जल रहा है

Centennial light बल्ब Source
Centennial light बल्ब असल में 30 watt ( या 60 watt ) का साधारण बल्ब है लेकिन इतने वर्षों से लगातार जलते रहने के कारण अब इसका प्रकाश कम हो गया है अभी यह 4 watt के बल्ब जितना ही प्रकाश दे पाता है इसके अंदर लगने वाला कार्बन फिलामेंट उस वक्त के मजदूरों द्वारा हाथों से बनाया गया है इस बात की काफी संभावना है कि इस तरह की कई बल्ब आज भी उस इलाके में जल रहे होंगे

1976 में जब fire department अपने नए विभाग fire station#6 स्थानांतरित हुआ तो बल्ब को इसके होल्डर में से ना निकालकर इसके ऊपर के तार को ही काट दिया गया इसका कारण यह था कि यह काफी पुराना था और होल्डर में से इसे निकालने पर यह क्षतिग्रस्त भी हो सकता था. तार काटने के बाद इसे एक specially design किए हुए बॉक्स में डाल कर full firetruck escort के साथ ले जाया गया. वहां पर एक इलेक्ट्रिशियन ने इसे नए विभाग में लगा दिया इस स्थानांतरण के दौरान भी यह बल्ब लगातार बैटरी पर जल रहा था इससे पहले भी यह बल्ब केवल 1937 में केवल एक बार थोड़े समय के लिए बंद किया गया था क्योंकि उस वक्त डिपार्टमेंट का रिनोवेशन चालू था 2001 में इस बल्ब का 100th जन्मदिन मनाया गया. 20 May 2013 को यह बल्ब अचानक बंद हो गया लोगों को लगा की यह जल गया इसका निरीक्षण करने के लिए एक इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया उसने निरीक्षण करके यह बताया कि बल्ब नहीं जला है बल्कि बिजली सप्लाई को लाइन खराब हो गई थी और 9 घंटे 45 मिनट के बाद यह बल्ब एक बार फिर जल उठा.

इस बल्ब की देखभाल Centennial light bulb committee करती है यह committee आजीवन इस बल्ब की देखभाल करेगी ripley’s believe it or not ने इसके बंद होने के बाद इसे अपने म्यूजियम में रखने की मांग की है. इसका फैसला Centennial light bulb committee करेगी कि इसके खराब होने के बाद इस बल्ब का क्या करना है.

इसकी एक लाइव वेब कैम की वेबसाइट भी है जहां पर इस बल्ब का हर 30 सेकंड में स्टेटस अपलोड होता है मतलब की इस दुनिया में कोई भी कहीं भी इसको लाइव देख सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *