13-year-old child stole 2 planes, was given such an offer instead of being punished

13 साल के बच्चे ने चुराए 2 प्लेन, सजा मिलने की बजाय दे दिया गया ऐसा ऑफर

अक्सर हम सभी अखबरों में या न्यूज चैनल्स में चोरी की खबरें देखते और पढ़ते रहते हैं। कभी किसी के घर में चोरी हो जाती है, कहीं कार या गहनों की चोरी की खबरें सामने आती हैं। हालांकि, यह तो अब आम सी बात हो गई है।

लेकिन ऐसे में अगर आपको पता चले तो कि किसी ने हवाई जहाज चुराने की कोशिश की है। तो शायद आप भी यही सोचेंगे कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है? हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

credit: third party image reference

लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि प्लेन को चुराने की कोशिश करने वाला मात्र एक 13 साल का बच्चा है। ऐसा करने के पीछे उसका कोई बड़ा मकसद नहीं था, उसने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि वह प्लेन उड़ा सके।

लेकिन वह पकड़ा गया। बता दें कि मामला चीन के झोजियांग प्रांत के हुझोऊ शहर का है। यहां के नेशनल हॉलीडे रिसॉर्ट के एयरबेस के हैंगर के 2 हल्के विमान एक सुबह दूसरे हैंगर पर मिले। इसके बाद इनकी जांच शुरू कर दी गई।

इसमें पता चला कि एक विमान को काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद जब सीसीटीवी देखा गया तो इसमें पाया कि एक नाबालिक लड़का विमान चला रहा है। उन्होंने फुटेज में देखा कि लड़के से सबसे पहले हैंगर से विमान निकाला और चलाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, उससे विमान कंट्रोल नहीं हुआ और जाकर एयरक्राफ्ट रेलिंग से जाकर टकरा गया। इसके बाद उसने हैंगर से दूसरा विमान भी निकाला और चलाने लगा। इसे वह बहुत आराम से चला रहा था।

इसके बाद जब जांचकर्मी बच्चे के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह अपना होमवर्क पूरा कर रहा था। उन्होंने इस पूरे वाक्या के बारे में जब बच्चे के परिवार वालों को बताया तो वह उस पर यकीन ही नहीं कर पाए।

बता दें कि, रेलिंग पर टकराने की वजह से विमान ठीक कराने में 80 हजार रुपए का खर्चा आया है। हालांकि, इसके बावजूद बच्चे एयरपोर्ट प्रबंधकों ने उस बच्चे को सजा देने की बजाय यह फैसला लिया कि वह उसे पायलट की ट्रेनिंग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *