आप के पास 50 हजार रूपए हैं इनसे कौन सा व्यापार किया जाए जिससे महीने के 15 हजार रुपए कमाए जा सकें?

महंगाई के जमाने में ₹40000 कोई बड़ी रकम नहीं है, पर इसे एकदम छोटी रकम भी नहीं माना जा सकता। 40 हजार रुपये लगाकर आप 15000 ना तो 10,000 महीने के आसानी से कमा सकते हैं।

अपने सारे कागजात तैयार करें एक गारंटर को साथ ले और चले जाएं एक ई रिक्शा शोरूम पर

40 हजार रुपए डाउन पेमेंट देने के बाद आपको महीने की लगभग ₹5000 की किस्त देनी पड़ेगी। यह किस्त आपको लगभग 30 महीने तक चुकानी पड़ेगी।

लगभग ₹2000 महीने का मेंटेनेंस खर्चा मान लीजिए अगर आप मेहनत से काम करेंगे और थोड़ा किस्मत ने साथ दिया तो कुछ ही समय में आप 15 से 20 हजार के बीच कमाने लग जाएंगे।

इनमें से यदि 4000 खर्चा निकाल दिया जाए तो भी एक अच्छे आमदनी एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है।2,3 साल बाद किस्त पूरी होते ही 1 ओर लेने की सोचे,

दूसरे पर आप ड्राइवर भी रख सकते हैं क्योंकि तब तक आपको अनुभव भी हो जाएगा। हर धंधे में कुछ कठिनाइयां भी होती हैं जो इसमें भी है। अनुभवी लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *