150 करोड़ कमाने का दम रखती थी ये फिल्म, लेकिन ऑनलाइन रिलीज के लिए हुई तैयार

कुछ फिल्में थियेटर में रिलीज होने का दम रखती थी, लेकिन बंद पड़े थियेटर की वजह से ये नामुमकिन हो गया। मतलब थियेटर के बजाय अब सीधे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी, ऐसी कई ऐसी फिल्में है जो अगर थियेटर में रिलीज हो जाती तो 100 करोड़ या फिर 200 करोड़ का कलेक्शन कर सकती थी। लेकिन ये रिकॉर्ड बनाने से रह गई, इसमें हम उस फिल्म की बात करने वाले है जो अगर सिनेमाघरों में आती तो 150 करोड़ तो पक्का कमा लेती।

ये फिल्म है दोस्तों गुंजन सक्सेना, जिसके ट्रेलर से आप लोग पहले ही मिल चुके होंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हर किसी को मतलब ना सिर्फ लोगों को बल्कि क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आया है। कुला मिलाकर कहा जाए तो ट्रेलर को अपार सफलता मिली है, ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि अगर ये फिल्म थियेटर में आती तो फिल्म के 150 करोड़ तो कहीं नही गए थे।

ये फिल्म इतना तो आराम से कमा सकती थी, इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। जबकि हर बार देशभक्ति फिल्मों में हीरो को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाता था, लेकिन इस बार एक हीरोइन को देखा जाएगा, और यहीं इस फिल्म की सबसे कमाल की बात है। वैसे हम जिस हीरोइन की बात कर रहे है वो है जाह्नवी कपूर।

फिल्म में आर्मी जैसे रोल्स भी देखने को मिलेंगे और बार्डर पर हो रही लड़ाई भी देखने को मिलेगी। मतलब फिल्म हर तरह से लोगों को थियेटर तक खींच सकती थी, लेकिन क्या मतलब अब तो फिल्म डायरेक्ट डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली है। वैसे ये फिल्म 12 अगस्त को आप लोगों तक आ जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *