200 करोड़ कमाने की रखती थी दम, लेकिन 125 करोड़ में ही बिकी फिल्म!

बॉलीवुड की कई बड़ी छोटी मोटी फिल्में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। जबकि दिल बेचारा के बाद लोग और भी फिल्मों का इंतजार कर रहे है। जहां लोग फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने का इंतजार कर रहे है वहीं डिजिटल प्लेटफार्म वालों कुछ और फिल्मों को खरीदने में लगे हुए है। कुछ है जो सिर्फ छोटे बजट वाली फिल्में खरीद रहे है, वहीं कुछ है जो बड़े बजट वाली फिल्में खरीद रहे है।

वैसे जो फिल्में थियेटर में 200 करोड़ कमाने का दम रखती थी, वो भी अब डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही है। हलांकि कुछ मेकर्स है जो थियेटर खुलने का इंतजार नही कर सकते है, इस वजह से उन्होंने अच्छे दाम में फिल्म को बेच दिया है।

इसी में एक ऐसी ही फिल्म आती है जो अगर थियेटर में रिलीज हो जाती तो बॉक्स ऑफिस पर उसके 200 करोड़ कहीं नही गए थे। पर फिल्म वो रिकॉर्ड ना बना पाई, क्योंकि फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली है।

वैसे ये अक्षय कुमार की फिल्म है, जो उनके लिए एक अहम फिल्म थी, लेकिन अच्छे दाम मिलने की वजह से उन्होंने भी फिल्म को बेच डाला, वैसेे ये फिल्म थी लक्ष्मी बॉम्ब। जिसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरुरत ही नही है, क्योंकि फिल्म साल भर से चर्चा में थी।

गौरतलब की बात तो ये है कि जो फिल्म थियेटर में 200 करोड़ कमाने का दम रखती थी, उसें बेचने के 125 करोड़ मिलें है। वैसे ये रकम मेकर्स के लिए बहुत ही ज्यादा है, जो उनकी लागत से बहुत ज्यादा है।

वैसे फिल्म काफी बड़ी है, जिसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का वो तड़का देखने को मिलेगा, जो अक्षय कुमार को किए हुए काफी साल बीत गए है। वैसे फिल्म कब तक आएगी, ये बताना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन इतना कह सकते है कि फिल्म सितंबर महीनें में आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *