22 men in Australia gave birth to children after pregnancy

ऑस्ट्रेलिया के 22 पुरुषों ने प्रेग्नेंसी के बाद दिया बच्चों को जन्म

ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्विस ने बर्थ रेट से संबंधित डेटा जारी किया है। जिनमे ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक साल में पुरुषों ने 22 बच्चों को जन्म दिया है. जो वाक़ये एक चौका देने वाला मामला है.।

डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्विस ने इसे संबंधित ऑफिशल आंकड़ें जारी किए हैं जिसमें पिछले 10 साल में 228 पुरुषों ने गर्भ धारण कर बच्चों को जन्म दिया है, इसके साथ ही इन पुरुषों का नाम उन 228 पुरुषों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने पिछले 10 सालो में बच्चों को जन्म दिया था..

कुछ लोगों ने इसे मर्दानगी पर सवाल करार दिया है। उनका कहना है कि यदि कोई पुरुष बच्चे को जन्म देता है तो वह असल में कभी मर्द हो ही नहीं सकता.।

लेकिन’ मेलबर्न यूनिवर्सिटी की एक प्रफेसर का कहना है कि मर्दानगी का मतलब हर किसी के लिए अलग होता है. यहां तक कि पुरुषों की सोच भी इस मामले में एक-दूसरे से अलग हो सकती है। 

जिन लोगो ने सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया हो वह इस बारे में सोचता हो लेकिन उसके सोचने का तरीका उतना रूढ़ीवादी न हो जैसा अन्य लोगों का होता है।

उसे शायद बच्चे को जन्म देने में कोई दिक्कत नहीं है और न ही वह इसे मर्दानगी पर सवाल मानता है। प्रफेसर ने सलाह दी कि अब समय आ गया है कि समाज जेंडर को लेकर अपनी सोच बदले.। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *