250 किमी/घंटे की रफ्तार वाली ये एसयूवी आ रही है भारत में, लुक में नही है कोई मुकाबला

भारत में ऑडी जल्द ही अपनी नई और सबसे तेज एसयूवी ऑडी RS Q8 को लॉन्च करने वाली है। ये एक जबरदस्त एसयूवी है जिसकी रफ्तार 250 किमी/घंटे तक सीमित है। वही बात करें इसके टॉप स्पीड की तो वो 304 किमी/घंटे की है, जो काफी ज्यादा है। सुरक्षा कारणों की वजह से एसयूवी के रफ्तार को सीमित किया जाता है। नई ऑडी RS Q8 में मिलने वाला इंजन बेहद पावरफुल है। ये 4 लीटर का V8 इंजन है जो 600 हॉर्स पावर की ताकत 800 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।

साथ ही इंजन का पावर चारों पहियों तक एक साथ जाता है। ऑडी RS Q8 साथ अलग-अलग ड्राइविंग मोड से लैस है, जिसकी वजह से हर तरह के सड़क पर इसे आसानी से चलाया जा सकता है। बात करें इसके रफ्तार पकड़ने की क्षमता की तो वो काफी बेहतरीन है।

0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार यह एसयूवी मात्र 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है। लैम्बोर्गिनी उरस की तरह इस एसयूवी में भी पावर और फीचर की कोई कमी नही है। बात करे इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर की तो इसके एक्सटीरियर में फुल एलईडी लाइट के साथ 23 इंच के बड़े और स्टाइलिश एलाय व्हील देखने को मिलते है।

बड़े ग्रिल वाली यह एसयूवी भारत में कई कलर वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी। वही बात करें इसके अंदर मिलने वाले फीचर की तो उसमें लेदर सीट, टच स्क्रीन सिस्टम, सात अलग-अलग राइडिंग मोड, सनरूफ और ड्यूल टोन डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स शामिल है। भारत में नई ऑडी RS Q8 की कीमत 2 करोड़ रुपये तक होगी। कंपनी इस एसयूवी को अगस्त माह में ही लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी की बुकिंग भी 15 लाख रुपये में भारत में शुरू हो चुकी है। भारत में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला मुख्य रूप से लेम्बोर्गिनी उरस से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *