26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी, शुभकामना संदेश

अगर आप 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी, मेसेज, शुभकामनाएं संदेश, और WhatsApp पर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

प्रिय मित्रों प्रतिवर्ष 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयाँ। इस दिन पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होता है।

भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला से हमारे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति देश के नागरिकों को संबोधित करते है। स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में भी सब लोग हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाते है।

आज हम आपको इस अवसर पर शायरी, शुभकामना संदेश, WhatsApp संदेश बता रहे है जो आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते है। ये संदेश आप Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं।

  1. तैरना है तो समंदर में तैरो

नदी नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो वतन से करो

इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

  1. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,

मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||

हैप्पी रिपब्लिक डे 2021

  1. चलो फिर से खुद को जागते है,

अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,

ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||

आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभका

  1. देश भक्तो की बलिदान से,

स्वतन्त्र हुए है हम,

कोई पूछे कोन हो,

तो गर्व से कहेंगे.

भारतीय है हम…

Happy Gantantra Diwas…

  1. जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||

गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए. 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *