पहले ही प्रयास में कोई भी इंटरव्यू कैसे पास करें?

दोस्तों अगर आप किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता करना चाहिए कि जो कंपनी या फिर इंडस्ट्री आ रही है आप को जॉब देने के लिए वह कैसी है और उसको कैसे बंदे की जरूरत है। आपको उसी तरीके से तैयारी करनी है।

दूसरे नंबर पर आपको यह पता करने की जरूरत है कि जो भी कंपनी आ रही है उसको जो बंदा चाहिए उसके पास क्या-क्या क्वालीफिकेशंस होनी चाहिए और क्या-क्या रिक्वायरमेंट्स है उस कंपनी को।

उदाहरण के लिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर कोई कंपनी आ रही है और वह यह चाहती है कि वह जिस बंदे को हायर करे उसके पास सॉलिडवर्क और ऑटोकैड का अच्छा नॉलेज हो तो अगर आपके पास ऑटोकैड और सॉलिडवर्क का अच्छा नॉलेज है तो आप सबसे ऑटोकेड और सॉलिडवर्क की चीजों को रीवाइस कर ले और उनके कमांड्स भी याद कर ले जिससे आप इंटरव्यूअर को सब कुछ अच्छे से एक्सप्लेन कर सके और बता सके।

बहुत सारे बंदे ऐसे होते हैं जो ओवर्कॉन्फिडेंट होते हैं और वो यह सोचते हैं कि मुझे कुछ भी रिवाइज करने की जरूरत नहीं है इंटरव्यू और मुझसे जो कुछ भी पूछेगा मैं आराम से बता दूंगा ऐसे बंदे अक्सर इंटरव्यू में रह जाते हैैं।

अब तीसरी और आखिरी बात यह है कि आप जब भी किसी इंटरव्यू में बैठे हुए हैं तो आपके फेस पर एक स्माइल हमेशा रहनी चाहिए और इंटरव्यूअर से आपको हमेशा आई कांटेक्ट मेंटेन करके रखना है।

आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है कि इंटरव्यू और आपसे जब कुछ पूछे तो आप इधर उधर देख रहे हैं आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *