3 ऐसे काम जो मनुष्य को सबसे पहले कर लेनी चाहिए

धन की रक्षा

हम हमेशा अपने जीवन में किसी न किसी उलझन में फंसे रहते हैं या दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं तब हमें कुछ नहीं दिखता है कि क्या करें,कैसे करें कहा से पैसे जमा करें। इन सब से बचने के लिए आप अपनी कमाई मे से कुछ पैसे ऐसे जगहों में जमा करके रखें जो आपको आपत्ति के समय बिना किसी उलझन के मिल जाए पर अधिकतर लोग यह नहीं करते हैं वे प्रतिदिन काम करते हैं और प्रतिदिन इस पैसे को खर्च कर देते हैं।

स्वयं की रक्षा

स्वयं की रक्षा करना आपका प्रथम उद्देश्य होना चाहिए भले ही स्वयं की रक्षा करने में आपकी सारी सम्पत्ति नष्ट हो जाए या धन खपत हो जाए फिर भी अपनी रक्षा करनी चाहिए क्योंकि आप रहेंगे तो ये सम्पत्ति और धन फिर से कमाए जा सकते हैं।

पत्नि की रक्षा

अपनी – अपनी पत्नि की रक्षा करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है क्योंकि पत्नि ही पुरुष की जीवनसंगिनी होती है और कोई नहीं। पर पुरुष ही अपनी पत्नि को मारते – पीटते हैं तो ऐसे में उसकी पत्नि की रक्षा कौन करेगा। पुरुषों को अपनी पत्नि का आदर,सम्मान और रक्षा करना चाहिए क्योंकि वृद्धावस्था में सिर्फ़ आपकी पत्नि ही आपके साथ रहेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *