3 biggest donors in the world who donated billions of rupees, will not believe by knowing first name

अरबों रुपए दान करने वाले दुनिया के 3 सबसे बड़े दानवीर,पहला नाम जानकर यकीन नहीं करोगे

  1. चार्ल्स फ्रांसिस फीनी

लिस्ट में पांचवें नंबर पर चार्ल्स फ्रांसिस फीनी आते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें चार्ल्स फ्रांसिस को परोपकार का जेम्स बॉण्ड माना जाता है। बता दें उन्होंने अपने पूरी संपत्ति दान करने का फैसला किया है। चार्ल्स फ्रांसिस ने 6.3 अरब डॉलर दान करने का फैसला किया है।

  1. अजीम प्रेमजी

लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के फेमस बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी आते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अजीम प्रेमजी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन है। अजीम प्रेम जी की कुल संपत्ति 15.9 अरब डॉलर है जिसमें से उन्होंने 8 अरब डॉलर दान कर दिया है।

  1. जॉर्ज सोरॉस

लिस्ट में तीसरे नंबर पर जॉर्ज सोरॉस आते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जॉर्ज सोरॉस जॉर्ज ओपन सोसाइटी फाउंडर के चेयरमैन है। जिन्होंने कुल 8 बिलियन डॉलर दान कर दी है।

  1. वारेन बफे

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वारेन बफे आते है। वारेन बफे को दुनिया का सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है जिन्होंने कुल 21.5 अरब डॉलर दान कर दी है।

  1. बिल गेट्स

लिस्ट में पहले नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स आते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बिल गेट्स ने अपनी कुल संपत्ति का 28 अरब डॉलर दान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *