कोरोनावायरस के प्रभाव से शिरडी साईं बाबा धाम में भक्तों की संख्या में आई 30% की गिरावट

दोस्तों आपको बता दे की शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए देश के ही नहीं बल्कि विदेश के कोने कोने से सैकड़ों हजारों भक्त आते हैँ। शिर्डी के साईं मंदिर पर भक्त ही नहीं बल्कि लक्ष्मी भी अपना प्यार बरसातीं हैं। इस मंदिर ने भक्त जी खोल कर दान करते हैं जिससे हर साल करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है।

दोस्तों लेकिन जब से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला है तब से इस बीमारी का डर लोगों को सताने कगा है। इसकी अभी तक कोई दवा नहीं होने के कारण डॉक्टर इस बीमारी से बचने जे लिए एक मात्र उपाय केवल कुछ सावधानी ही बरतने की सलाह देते हैं, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने की भी सलाह देते हैं, क्योंकि यह वायरस एक संसर्गजन्य बीमारी है जो छूने से भी फैलती है।

Image result for CoronaVirus effect: Shirdi Sai Baba Dham falls by 20% in number of devotees

दोस्तों इसीलिए लोग यात्रा करने से भी बचने की कोशिश करते हैं। यही कारण है कि अब शिर्डी में भक्तों की संख्या लगातार कम हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इन्हीं महीनों में जितने भक्त शिर्डी आए थे इस साल के इन्हीं मशीनों में भक्तों में 30 फिसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

दोस्तों यही नहीं इस बाबत साईं बाबा संस्था ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए सर्दी, खांसी सुर बुखार से पीड़ित लोगों को शिर्डी नहीं आने की अपील कर रहा है। जिसके बाद भक्त शिर्डी की यात्रा को टालते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *