35000 रुपे के बजट मेंं लेपटॉप खरीदने के लिये किस किस स्पेसिफिकेशन का ध्यान रखना चाहिए? जानिए

  1. Display – ये किसी भी लैपटॉप की जान है। पहला तो लैपटाप के डिस्प्ले का आकार देखना है जो 15 इंच से अधिक रहे। आमतौर पर 15.6″ के मिल जाते हैं ।दूसरे यह कम से कम IPS पैनल हो । oled ,amoled तो आज भी काफी मँहगे ही मिल रहे हैं ।तीसरे इसका resolution 1920×1080p हो । यानी full hd …

Hd अब outdated हो चुके हैं। ऐसे भी यदि resolution full hd से कम में मजा नहीं आएगा।

2. Processor – प्रोसेसर तो किसी भी लैपटॉप में दो ही कंपनी का मिलता है ।इंटेल और ए एम डी । जेनरल कार्य के लिए ले रहे हैं इंटेल हमेशा आगे रहेगा । क्योंकि इसकी कोर स्पीड,रैम मैनेजमेंट और पावर मैनेजमेंट बढ़िया रहती है ।हालांकि राइजेन प्रोसेसर के बाद से ए एम डी भी अब इंटेल की बराबरी कर रहा है तथा इंटर्नल ग्राफिक्स वे इंटेल से बढ़ियां दे रहे हैं । लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से आज भी इंटेल को ही महत्व देता हूं इसके कोर स्पीड के कारण .

आपको इंटेल के 7 से 9th generation प्रोसेसर बाला लैपटॉप लेना चाहिए ।7th generation से नीचे नहीं उतरें। लेकिन क्षयदि मन बनाया हो कि ए एम डी का लेना है तो राइजेन के 2200g /2400g या तीन हजार सिरिज बाली प्रोसेसर बाला लैपटॉप लें ।

यदि आपको केवल डाकुमेंट टाइपिंग, नेट सर्फिंग, विडियो वाचिंग के लिए लैपटॉप यानी सामान्य कार्य के लिए चाहिए तो उपरोक्त configuration ही काफी है।

लेकिन यदि प्रोडक्टिविटी टास्क और गेमिंग के लिए चाहिए तो मैंने पहले ही कहा कि फिर ये 35000 रू में मिलना मुश्किल है ।

सामान्य कार्य के लिए रैम 4gb ही काफी है लेकिन गेमिंग प्रोडक्टिविटी टास्क के लिए तो मिनिमम 8gb और यदि बढ़ियां कहें तो 16 gb रैम बाले लैपटॉप की जरुरत होगी ।

प्रोसेसर इंटेल का i5 /i7 की जरूरत होगी जो 8th से 9th generation की हो । ए एम डी के मामले में प्रोसेसर राइजेन तीन हजार बाली सीरीज हो ।इसके साथ लैपटॉप में डेडिकेटेड ग्राफिक्स भी रहे । ये nvidia या amd किसी का भी हो सभी ठीक हैं। midia 1650 या amd 570 gpu भी चलेगा। लेकिन ऐसे लैपटॉप 50,000 रू से उपर में मिलेंगे और थोड़े मँहगे होंगे।

संक्षेप में 35,000 रू के लिए configuration कम से कम ये रहे जो आपको देखना है –

  1. इंटेल i3 8100 processor, 4gb RAM ,full hd IPS display या
  2. AMD rygen 2200g ,4gb RAM ,full hd IPS display

लेकिन यदि आप कुछ ज्यादे पैसे लगा सकते हैं तो (लगाना चाहिए क्योंकि कोई भी समान बार बार नहीं खरीदा जाता ।यदि कोई घर में फोटो एडिटिंग ,विडियो एडिटिंग ,गेमिंग इत्यादि करना चाहे तो कर सके )

1,इंटेल i5/i7 8th/9th generation processor ,8gb RAM ,full hd IPS display (amoled को भी खोजें और कीमत की तुलना कर लें),डेडिकेटेड ग्राफिक्स कम से कम nvidia 1050ti / 1650/amd570

यदि ए.एम.डी. प्रोसेसर बाला चाहें तो सभी स्पेशिफिकेशन वही रहेगी केवल प्रोसेसर राइजेन की तीन हजार सिरिज आ जाएगी इंटेल के स्थान पर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *