3T क्रिकेट में क्या अलग है?

आम तौर पर खेले जाने वाले क्रिकेट में एक मैच में 2 टीमों का आमना सामना होता आया है लेकिन, पहली बार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की ओर से आयोजित 3T क्रिकेट (3 Teams cricket) में एक ही मैच में 3 टीमें खेलती हुई नजर आयी। इस खेल में एक साथ 3 टीमें उतरती है।

एक ऐसा मैच जिसमें एक ही समय मे 3 टीमें खेलती है उसे 3T क्रिकेट कहा जाता है, 3T का अर्थ ही 3 टीम होता है, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को एक नया रंग देते हुए एक ही मैच में 3 टीमों को उतारा। ये मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले मैच से बिल्कुल ही अलग होता है। मैच के अंत मे रन के आधार पर ओलंपिक की तरह टीमों को पदक दिए जाते हैं।

3 टीमों के बीच 3t cricket में 36 या फिर 90 ओवर का मैच होता हैं। जिसमें 18-18 ओवर के दो हाफ खेले जाते है अगर मैच 36 ओवर का होता है तो हर टीम में 8 खिलाड़ी होते है और 90 ओवर के मैच में 11 खिलाड़ी खेलते दिखाई देते है,

3t cricket में 36 ओवर के मैच में हर टीम को कुल 12 ओवर बल्लेबाजी के लिए मिलते है। जिन्हें 2 भागों में खेला जाता है पहले भाग में 6 ओवर और दूसरे भाग में भी 6 ओवर बल्लेबाजी करनी होती है।

हर पारी में बल्लेबाजों को नई गेंद का सामना करना पड़ता है, यदि टीम के 8 में से 7 खिलाड़ी आउट हो गए तो आखरी बल्लेबाज अकेला बैटिंग करेगा। इसके अलावा अगर पहले भाग में टीम के 7 खिलाड़ी आउट हुए तो आखरी खिलाड़ी अकेला दूसरे भाग में बल्लेबाजी करने उतरेगा। वहीं उस खिलाड़ी को सम के आधार पर रम बनाने होंगे यानी कि 2, 4, 6, रन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *