4 पहिया वाहन में 1 लीटर, 2 लीटर इंजन क्या होते हैं?

यहाँ बताना चाहूंगा 1 लीटर, 2 लीटर ये सब इंजन में लगे हुए सिलिंडर की कैपेसिटी है। ये न सिर्फ 4 पहिया वाहनों में बल्कि 2 पहिया वाहनों में भी होते है। फर्क ये ह की 2 पहिया वाहनों में कैपेसिटी कम होती है इसलिए इनमे 100 सीसी, 150 सीसी आदि कहा जाता है।

अब बात करते है 1 लीटर 2 लीटर की, वास्तव में 1 लीटर यानी 1000 सीसी होते है व 2 लीटर 2000 सीसी। जैसे मारुति 800, 800 सीसी की थी। आल्टो 800 व 1000 सीसी की। इसका मतलब इनके सिलिंडर 800 सीसी व 1000सीसी या 1 लीटर के है। इसी से 4 पहिया वाहन की क्षमता आंकी जाती है । हैवी कार जिनकी क्षमता 2 से 2.5 लीटर या उससे भी कायदा की होती जिनमे बहुत ज्यादा पावर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *