5 लाख से कम बजट के अंदर बाजार आ रहीं ये 4 छोटी कारें, जानें पूरी डिटेल्स

अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, या पुरानी कार बदलकर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार हमारा आर्टिकल ज़रूर पढ़े और हमारे द्वारा दिए गए इस लिस्ट पर एक नज़र जरूर नजर डालें। यहां पर हम आपको भारतीय बाजार में 5 लाख रुपये से कम कीमत के अंदर आने वाली नई एंट्री लेवल गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारतीय बाजार में एंट्री लेवल छोटी कारें बहुत मशहूर हैं खासकर माध्यम वर्ग को क्न्योकि यह कम बजट, सस्ता मेनटेनेंस और बेहतर माइलेज की वजह से यह कारें ज्यादा पसंद की जाती हैं।कम बजट में ज्यादा डिमांड होने की वजह से इस सेगमेंट में लगातार नई कारें आ रही हैं। 

  • नई डटसन रेडी-गो

डटसन भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल कार रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। कंपनी ने हाल में इसकी टीजर तस्वीरें जारी की हैं। अपडेटेड कार का लुक मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्सक , बोल्ड और स्पोर्टी होगा। इसमें आगे के तरफ बड़ी ग्रिल, L-शेप एलईडी डीआरएल, स्लिम और शार्प हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और नया बंपर होगा । इस कार में नए आउट साइड रियर व्यू मिरर, नए वील कवर्स और टेललैम्प में नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ और भी बहुत कुछ हैं । डटसन रेडी-गो के फेसलिफ्ट मॉडल में दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्राउन में उपलब्ध होगी । इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा । रेडी-गो BS6 कम्प्लायंट 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। अपडेटेड रेडी-गो मई-जून में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 3-5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

  • न्यू-जेनरेशन ऑल्टो/मारुति 800

मारुति सुजुकी 800cc की एक नई कार पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट को Y0M कोडनेम दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह न्यू-जेनरेशन ऑल्टो होगी, जो ऑल्टो के वर्तमान मॉडल को रिप्लेस करेगी। इसे मारुति 800 के नाम से बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह नई कार सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह एसयूवी डिजाइन हाइलाइट्स के साथ क्रॉसओवर स्टाइलिंग में आएगी। मारुति का यह नया एंट्री लेवल मॉडल लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। कार में 796cc का इंजन होगा, जो 48bhp का पावर देगा और 69Nm टॉर्क जेनरेट करेगा है। मारुति की इस नई कार की कीमत 3 लाख से 4.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे साल 2021 के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

  • न्यू-जेनरेशन मारुति सिलेरियो

मारुति सुजुकी न्यू-जेनरेशन सिलेरियो को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। YNC कोडेनम वाली यह कार नई स्टाइलिंग, नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में आएगी। यह भी सुजुकी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर नई वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी गाड़ियां बनाई गई हैं। नई सिलेरियो मौजूदा मॉडल से हल्की, सुरक्षित और ज्यादा माइलेज वाली होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। नई सिलेरियो को इस साल के आखिर या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 4.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

  • हुंडई AX माइक्रो-एसयूवी

हुंडई भारतीय बाजार में एक माइक्रो-एसयूवी को लांच करने वाली है जिसे हुंडई ए एक्स कोडनेम दिया गया है। यह हुंडई की अबतक कि सबसे सस्ती एसयूवी होगी। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा की आने वाली माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स, मारुति इग्निस और मारुति एस-प्रेसो जैसी कारों से होगी। इस छोटी एसयूवी में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है। कंपनी इसके अंदर सैंट्रो का 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन को भी इसमें इस्तेमाल कर सकती है। हुंडई इस छोटी एसयूवी को साल 2021-22 में लॉन्च करने वाली है। इस माइक्रो-एसयूवी की कीमत 4-6 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *