सांवली त्वचा के लिए 5 आकर्षक लिपस्टिक

ये अब पुरानी बात हो चुकी है कि सांवली त्वचा लोगो को पंसद नहीं आती है अब समय बदल रहा है और कही न कही इसका बदलाव हमें देखन को भी मिल रहा है जहां पहले सिर्फ गोरो लोगों के लिए मार्केट ने कई सारे प्रोडक्ट लाए थे वहीं अब सांवली त्वचा के कई सारे मेकअप बाजार में मिल जाते है, पहले जहां लिपस्टिक सिर्फ गोरी महिलाओं के लिए हुआ करता था अब ये हर रंग हर तरह की महिलाओं के लिए मार्केट में उपलब्ध होता दिख रहा है, अब हर तरह के ब्रांड की लिपस्टिक सांवले कलर की महिलाओं के लिए भी मिल रही है तो चलिए आप को बताते कुछ खास 5 लिपस्टिक सांवली महिलाओं को जो उनकी स्मोकी लुक को और सुंदर बनाएगी…

1 कॉपर ब्राउन-
ये कलर उन महिलाओं पर खूब फबेगा जिनका कलर थोड़ा सा दबा हुआ है, इस रंग को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है साथ ही इस कलर को लगाकर हर महिला का चेहरा खिल उठेगा, आप इस कलर को किसी भी खास जगह पर लगा कर जा सकती है

2 लाल-
लाल अमूमन हर महिला की पंसद का लिपस्टिक होता है जिसे लगभग हर महिला लगाती है और ये उन महिलाओ पर खूब फबती है जिनका रंग थोड़ा गेहूंआ हो वो इसे लगाकर बहुत ही खूबसूरत लगती है साथ ही उनके चेहरे का रंग भी बदल जाता है और इसे लगाने के बाद लोग क्या कह रहे है उसकी परवाह ना करे क्योंकि आप खूबसूरत लगेंगी इसको लगाकर ये जान लें

3 रोस पिंक-
गढ़ा गुलाबी सेड हर उस महिला के लिए बेहतर के जिसका रंग थोड़ा दबा हुआ ये लिपस्टिक उसपर खूब फबेगी ये हर मिहला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम ही करता है ताकि आप इसे लगाकर सबसे अलग और हटकर लगें

4 टोप
अगर आपका रंग सांवला है तो आप पर यह शेड आपकी त्वचा के साथ पूरी तरह से सूट करती हैं। यह शेड सांवले रंग के लिए ही बनाया गया है। आप इस शेड का इस्तेमाल कर अपने लुक को और भी अधिक आर्कषित बना कर पार्टी में मौजूद सभी लोगों का मन जीत सकती हैं।

5 मैजेंटा
मैजेंटा और रोज पिंक रंग में भ्रमित ना हो। रोज पिंक में गुलाब के हल्के रंग शामिल होते हैं, जबकि मैजेंटा में पिंक कर्ल का बराबर कॉम्बिनेशन होता है। यह शेड एशियाई डार्क स्किन टोन पर काफी खिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *