64 मेगापिक्सल कैमरा व 4500 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ Nubia Red Magic 5s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Nubia Red Magic 5S स्मार्टफोन कंपनी के Red Magic सीरीज़ गेमिंग फोन का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, इससे पहले Red Magic 5G और Red Magic 5G Lite लॉन्च हो चुके हैं। नया मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है।
credit: third party image reference

डुअल सिन (नैनो) वाला नूबिया रेड मैजिक 5एस स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित नूबिया यूआई (रेड मैजिक ऑपरेटिंग सिस्टम) पर चलता है।Nubia फोन में 6.65 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच रिस्पॉन्स रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफाइड है।

इसमें 4,096 स्तर तक की ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजेस्मेंट सेटिंग दी गई है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेड मैजिक 5एस स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज़ है। वहीं फोन में 16 जीबी LPDDR5 मौजूद है। इस फोन के बैक में 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही फोन के बैक में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा व 2MP का बोकह लेंस मौजूद है। वहीं 12MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही गेमिंग स्मार्टफोन के आइकन के तौर पर इसमें RGB लाइट दी गई है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, 5जी, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है।

इस स्मार्टफोन को जिंदा रखने के लिए 4500 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसमें 55 वाट एयर कूल्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलता है।

नूबिया रेड मैजिक 5एस को अभी सोनिक सिल्वर और पल्स कलर वेरिएंट में चीन में लॉन्च किया गया है, भारत में कब लांच होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 40,600 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 47,000 रुपये) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *