64mp प्राइमरी कैमरा के साथ लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 8 SE और Huawei Nova 8 SE High Edition हुए, लॉन्च

लेटेस्ट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन Huawei Nova 8 SE और Huawei Nova 8 SE High Edition को एचडी प्लस डिस्प्ले, Dimensity SoC प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज वर्जन, क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 3800 एमएएच की पावरफुल बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स के साथ इन दोनों स्मार्टफोन को लाॅन्च किया गया है। आइए हुवावे कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स जानिए।

हुवावे कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड v10 पर आधारित बेस्ड EMUI 10.1 ओएस साफ्टवेयर पर काम करते हैं। Huawei Nova 8 SE में Dimnsxity 720 SoC प्रोसेसर सपोर्ट करता है। तो वहीं Huawei Nova 8 SE High Edition स्मार्टफोन में Dimensity 800U SoC 5जी प्रोसेसर सपोर्ट करता है। हुवावे कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन में प्रोसेसर को छोड़कर बाकी सभी फीचर्स एक समान है।

हुवावे कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन Huawei Nova 8 SE और Huawei Nova 8 SE High Edition स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल-एचडी प्लस सुपर ओलेड मल्टीटच कैपेसिटिव एचडीआर टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियों 20:9 के साथ स्क्रीन टु वाॅडी टच रेशियों 85.17% दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिंगल 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन में उतारा गया है, जो 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

Huawei Nova 8 SE, Nova 8 SE High Edition स्मार्टफोन में क्वाड 64एमपी + 8एमपी + 2एमपी + 2एमपी कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, वाइड एंगल लेंस, मैक्रो लेंस, डेप्थ सेंसर, एचडीआर, पैनोरमा, डिजीटल ज़ूम, आॅटोफोकस, एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16एमपी एचडीआर कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Huawei Nova 8 SE High Edition में 5जी नेटवर्क समर्थन और Huawei Nova 8 SE में 4जी नेटवर्क समर्थन के साथ डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएसस/ए-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सिस्टम दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Huawei Nova 8 SE और Huawei Nova 8 SE High Edition स्मार्टफोन में जान डालने के लिए 3800 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 66वाॅट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा है, जहां Huawei Nova 8 SE के सिंगल 8 जीबी रैम वर्जन की कीमत CNY 2,599 भारतीय मुद्रा के लगभग 29,100 रुपये और Huawei Nova 8 SE High Edition के सिंगल 8 जीबी रैम वर्जन की कीमत CNY 2,699 भारतीय मुद्रा के लगभग 30,200 रुपये तय की है। यह दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कब किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *