7 दिन के अंदर IPL और PSL दोनो का खिताब अपने नाम 22 साल के इस खिलाड़ी ने

आईपीएल जो कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कराती वहीं पीएसल जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कराती है ऐसे में कैसे कोई खिलाड़ी महज 7 दिन में दोनो खिताब अपने नाम कर सकता है लेकिन आप शायद यकिन नहीं करेंगे ऐसा हकिकत में हुआ है जहां 22 साल के खिलाड़ी ने 7 दिन के अंदर आईपीएल और पीएसल दोनो खिताब अपने नाम किया है

आपकी जिज्ञासा को बढ़ाएंगे नहीं उस खिलाड़ी का नाम है शेयरफैन रदरफोर्ड जी हां कैरिबीआई मूल के इस खिलाड़ी के लिए के 2020 सबसे यादगार साल हो गया जहां पहले मुबंई इडियंस कि तरफ से रदरफोर्ड ने जहां आईपीएल का खिताब अपने नाम किया वहीं पाकिस्तान जाकर पीएसल खेलते हुए कराची कि टीम कि तरफ से पीएसएल का खिताब अपने नाम किया 10 नवंबर को आईपीएल के फाइनल में मुबंई ने जहां दिल्ली को हराते हुए रिकार्ड 5 वीं बार खिताब अपने नाम किया हालांकि कि रदरफोर्ड को मुबंई कि तरफ से इस 13 वें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टीम के सदस्य के तौर विजेता ट्राफी उनके हाथ भी लगी

वहीं 5 साल में पीएसल में पहला मौका है जब कराची कि टीम ने फाइनल मैच को जीतकर पहली बार ट्राफी को जीता आईपीएल के तुरंत बाद रदरफोर्ड पीएसल खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना हो गए जहां वो मुंबई टीम की जर्सी पहनकर पहुंचे और उसके बाद फिर एक मैच में मुबंई के लोगो वाले दस्ताने पहनकर बल्लेबाजी करने उतर गए जिसके वजह से वो काफी ट्रोल भी हुए लेकिन 10 नवंबर को विजेता बनने के बाद 17 नवंबर को वो फिर विजेता बनकर इतिहास रच दिया वहीं अब वो श्रीलंका जाकर T-20 लीग खेलने वाले है जहां 1 महीने के अंदर तीसरा खिताब अपने नाम कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *