राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव के 96 नये मामले आए सामने

राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 96 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 796 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में घर घर जांच के बाद 20 संक्रमित और मिले हैं, जबकि 11 टोंक में, सात कोटा में पांच नागौर में और दो जोधपुर सैन्य क्षेत्र में (ईरान से लाये गये नागरिक) पोजिटिव पाये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सयुंक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार भारत में कोरोना के मरीजों की तुलना में उनके इलाज की कई गुना सुविधाओं का विस्तार अभी नहीं हुआ है, बल्कि यह स्थिति शुरू से ही बनी हुई है। उन्होंने बताया कि किस तरह 29 मार्च को देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 979 थी और उनमें से 196 को विशेष इलाज की जरूरत थी। जबकि उस दिन भी देश में 163 अस्पताल में 41,974 बिस्तर ऐसे मरीजों के इलाज के लिए तैयार थे। लव अग्रवाल ने कहा कि यदि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या गणितीय आंकलन के अनुसार भी बढ़ती और 15 अप्रैल तक आठ लाख को पार कर जाती, तो भी हम सभी मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार होते।

प्रधानमंत्री कार्यालय यानि PMO की ओर से यह निर्देश दिया गया है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में जारी लॉकडाउन को लेकर बातचीत की थी. तब पीएम मोदी ने ‘जान भी-जहान भी’ की रणनीति के काम करने पर जोर दिया था. इसी के तहत मोदी सरकार सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएमओ की ओर से सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें और सभी मंत्री अपने दफ्तरों से काम करेंगे. हालांकि यह भी निर्देश दिया गया है कि दफ्तरों में काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *