नवविवाहित जोड़ों को हनीमून यात्रा पर अनजान होटलों में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? जानिए

१. हनीमून जाते वक्त गहने लेकर ना जाए!

२. होटेल बुक कराते वक्त उस होटेल की पूरी जानकारी ले और पता करें की उस होटेल में प्राइवसी पर भरोसा किया जा सकता है।पैसों के चक्कर में सस्ती लॉज के पासे में ना फँसे।

३. हो सके तो उस होटेल सर्विस के बारे में फ़ीड्बैक की ऑनलाइन जाँच करे।

४. वैसे तो सीसीटीवी कहा लगा है इसका पता लगाना मुश्किल होता है, लेकिन अगर होटेल और उसका मैनज्मेंट अच्छा हो तो इसकी गुंजाइश कम रहती है।

५. होटेल स्टाफ़ से जितनी कम मदद ले सकते है उतने जादा आप सुरक्षित रहेंगे और कोई दूसरा आपके कमरें में सीसीटीवी जैसी चीज़ लगाने की गुंजाइश कम रहती है। रूम सर्विस और रूम की सफ़ाई अपने मौजूदगी में ही ले और हो सके तो रूम की सफ़ाई खूद करें।

६. बाहर जाते वक्त कमरे की चाबी हमेशा रिसेप्शनिस्ट के पास ही रखें।

७. आपकी ग़ैर मौजूदगी में क्या होता है इसपर आप को अगर भरोसा नहीं हो तो आप अपने तरीक़े से उसकी निगरानी और छानबीन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *