A village in India where the river of ghee flows, see full report

इस गांव जहां बहती है घी की नदी, देखिए पूरी रिपोर्ट

आपने अक्सर बुजुर्गों के मुंह से यह सुना होगा की हिंदुस्तान में बहुत साल पहले दूध दही की नदियां बहती थी। इस टेक्नोलॉजी वाली भरी दुनिया में हमें अभी तक पता नहीं चला की यह बात सच है कि नहीं। गुजरात के गांव रूपल मे हर साल नवरात्रि पर वरदायिनी माता का पल्ली उत्सव मनाया जाता है।

आपको बता दें पल्ली उत्सव मनाने के लिए बहुत सी संख्या में भक्त ,इस गांव में पहुंचते हैं, और वरदायिनी माता पर घी चढ़ाते हैं, वहां इतना घी चढ़ता है कि, ऐसा लगता है जैसे घी की नदी बहने लगी हो।

एक अनुमान के मुताबिक हर साल यहां 25 लाख भक्त यहां आते हैं । जो करीब 8 लाख लीटर घी वरदायिनी माता को चढ़ाते हैं।

जब 8 लाख लीटर घी माता को बीच चौराहे पर चढ़ाया जाता है। तो उस नजारे को देखकर लगता है, जैसे घी की नदी बह रही हो। कुछ लोग इसे बाल्टी में भरकर माता के प्रसाद के रूप में लोगों में बांटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *