After Sri Lanka, Indian cricket team's tour of Zimbabwe also canceled, what to know

श्रीलंका के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बावे दौरा भी रद्द ,जाने क्या है कारण

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा पड़ा है. देश फ़िलहाल लॉकडाउन से निकलकर धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ कदम बढ़ा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से मार्च में होने वाला आईपीएल अभी तक नहीं हो सका है. आईपीएल होगा कि नहीं, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन इस वर्ष जुलाई में होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे को रद्द कर दिया गया है.

अब खबर मिल रही है कि ज़िम्बावे दौरे को भी रद्द कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च से कोई अभ्यास भी नहीं किया है. कोरोना वायरस की वजह से यह भारत का दूसरा विदेशी दौरा रद्द हुआ है. ऐसी परिस्थिति में क्रिकेट खेलना बिल्कुल असंभव है. वहीं वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ होने वाली क्रिकेट के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है. वेस्ट इंडीज टीम फ़िलहाल 14 दिन क्वारंटाइन पूरा करेगी। उसके बाद ही अभ्यास के लिए उतरेगी। पाकिस्तान भी इंग्लैंड दौरे पर जायेगी। पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गयी है.

दरअसल, इसी साल टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप भी होना था. लेकिन इस पर ICC के द्वारा अभी तक कोई आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से अब तक न तो आईपीएल हो पाया है और न ही क्रिकेट वर्ल्डकप होने के कोई आसार दिख रहे है. हालांकि UAE ने BCCI को आईपीएल को UAE में करवाने का न्यौता दिया है. जिस पर BCCI ने कोई निर्णय नहीं लिया गया है

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ख़ाली स्टेडियम में आईपीएल करवाने का इशारा किया है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फ़िलहाल सरकार से अनुमति मिलना असंभव सा दिख रहा है. इससे साफ है कि कोरोना वायरस से खेलों पर भी खासा असर पड़ा है. अब देखना होगा कि क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट इसी साल संभव है या आने वाले सालों का इंतज़ार करना पड़ेगा।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *