Akhilesh Yadav said - Corona test being postponed in UP

अखिलेश यादव ने कहा- यूपी में टाले जा रहे कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में तेजी से कोरोना की जांचें चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में रोज आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष इन दावों को लेकर सरकार पर भरोसा करने को तैयार नहीं है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में कोरोना टेस्ट टाले जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है। अखिलेश ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है।

जिस प्रकार’कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और ‘कोरोना-पीक कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी।’

अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा रोजगार दिए जाने के दावे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा में जनता को नाममात्र का रोजगार का झुनझुना देने की जगह यूपी के मुख्यमंत्री बताएं कि तथाकथित इंवेस्टर मीट्स और डिफेंस एक्सपो के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों को सहयोग से जमीन पर उतरे हैं व इनसे कितनो को सच्चा रोजगार मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *