All the shooting of Ramayana was done in this small city of India, learn about this city

भारत के इस छोटे से शहर में हुई थी रामायण की सारी शूटिंग, जानें इस शहर के बारे में

33 साल पहले रामानंद सागर ने रामायण बनाई. एक ऐसा शो जिसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे, उस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, टीवी ना होने पर पड़ोसी के घर भीड़ जमा हो जाती थी. टीवी के राम-सीता को लोग असल जिंदगी में पूजने लगे थे.

ऐसा अलौकिक और चमत्कारिक शो बनाकर रामानंद सागर हमेशा के लिए अमर हो गए. आज लॉकडाउन के वक्त इस ऐतिहासक शो का री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. जानते हैं इस महान धारावाहिक की शूटिंग कहाँ हुई थी.

दोस्तों रामायण की शूटिंग गुजरात के एक छोटे से शहर उमरगाम( उम्बरगाँव) में हुई थी. इस शहर की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पर वन, पहाड़, खाली मैदान, सागर तट और नदी सब कुछ मौजूद है.

दमन गंगा नदी इसी शहर के बिल्कुल पास से बहती है. इस छोटे से शहर की जनसंख्या 25000 से भी कम है. अपने दर्शनीय सागर तटों के लिए प्रसिद्ध इस शहर में कई फ़िल्मों और धारावाहिकों की भी शूटिंग भी हो चुकी है. इनमें महाभारत, रजिया सुल्ताना आदि काफी प्रसिद्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *