Always keep ON this setting of mobile, it comes when stolen, know about this setting

हमेशा ON रखें मोबाइल की ये सेटिंग, चोरी होने पर आती है काम जानिए इस सेटिंग के बारे में

हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन के डाटा सेफ्टी के लिए कई तरह के सिक्युरिटी फीचर का इस्तेमाल करते हैं. फोन गुम या चोरी ना हो इसके लिए भी पहले से इसकी सिक्युरिटी करके रखना चाहिए.

फोन चोरी होते ही कई बार यूजर्स काफी निराश हो जाते हैं, लेकिन कुछ सेटिंग की सहायता से आप फोन की लोकेशन तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

सेटिंग करेगी आपकी मदद :-

एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर को Gmail अकाउंट बनाना होता है. अपने उसी अकाउंट की सहायता से आप फोन में ऐप्स इन्स्टॉलेशन के साथ दूसरे कई काम भी करते हैं. जब आप फोन में अकाउंट लॉग इन करते हैं, तो आपकी एक्टिविटी अकाउंड पर भी सेव होने लगती हैं.

हमेशा लोकेशन ON रखें :-

गूगल पर Find your phone सर्च करें पहली लिंक को ओपन करें. आपको आपके हैंडसेट का मॉडल नजर आएगा. यहां से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं, लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके फोन का GPS ऑन होना चाहिए.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *