Amazon launches 'School from Home' store for its users, know something special about it

Amazon ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया ‘स्कूल फ्रॉम होम’ स्टोर,जानिए इसके बारे कुछ खास बाते

कोरोना वायरस के कारण अधिकतर लोग वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मैनेज किया जा सके. यहां तक बच्चों को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बच्चों को काफी समय मोबाइल, लैपटॉप आदि पर निकलता है और स्कूल से जुड़ी कई ऐसी चीजें जिन्हें लेने के बाहर जाना पड़ता है.

बच्चों की इसी समस्या का हल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon लेकर आई है. Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर लॉन्च किया है. जहां बच्चों के स्कूल व पढ़ाई से जुड़ी सभी जरूरी चीजें एक साथ उपलब्ध होंगी.

School from Home
कंपनी का कहना है कि ‘School from Home’ स्टोर घर पर बेहतर लर्निंग जोन बनाने के लिए अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की मदद करता है. इस स्टोर पर स्‍टडी और राइटिंग के लिए आवश्‍यक चीजों के अलावा स्‍टेशनरी, लैपटॉप, टैबलेट्स, पीसी, हेडसेट्स और स्‍पीकर्स, प्रिंटर्स और होम फर्निशिंग जैसे प्रोडेक्ट्स एक साथ उपलब्ध होंगे.

Amazon द्वार दी गई जानकारी के अनुसार Amazon पर हाल के सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि वर्क एंड स्‍कूल फ्रॉम होम प्रोडक्‍ट्स के सर्च में काफी उछाल आया है. हेडफोंस और ईयरफोंस के सर्च में 1.7 गुना वृद्धि हुई है. वहीं लैपटॉप और टैबलेट्स के लिए सर्च में 2 गुना से अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई. स्‍टेशनरी के लिए सर्च लगभग 1.2 गुना अधिक बढ़ा है. स्‍टडी टैबल के लिए भी सर्च 2.5 गुना बढ़ी है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *