America में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए राहत वाली खबर, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने दी इसकी जानकारी

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस यानी 6 फीट की दूरी के नियम को फॉलो किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं।

एक तरफ दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो वहीं, अमेरिका के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अमेरिका में पूरी तक वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी नहीं रहा। यह बात अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने कही है। अभी तक लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य था।

अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। ऐसे में यह फैसला यहां के लोगों के लिए राहत भरा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए तो हैं आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है: या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *