कोरोना वायरस की वजय से 323 भारतीयों को दिल्ली लेकर लौटा एयर इंडिया का एक और विमान

चीन (china) के वुहान से 323 भरतीयों को लेकर एयर इंडिया (AIR INDIA) का एक और विमान दिल्ली पहुंच गया है. विमान में 7 मालदीव नागरिकों को भी लाया गया है. बता दें इससे पहले शनिवार को 324 भीरतीयों को चीन से लाया गया था.

भारत सरकार ने चीन से आने वाले सभी भारतीयों को दिल्ली के छावला व हरियाणा के मानेसर कैंप में ठहराने का इंतजाम किया है.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण चीन के वुहान प्रांत में फैला है. वुहान से कोरोना वायरस का यह संक्रमण अब चीन के 30 अलग-अलग राज्यों में फैल चुका है. वुहान ही चीन का वह राज्य है, जहां अधिकांश भारतीय छात्र व अन्य नागरिक फंसे हुए हैं. शनिवार को स्वदेश लौटे अधिकांश भारतीयों में सबसे ज्यादा संख्या छात्रों की ही है.

Image result for कोरोना वायरस

पाकिस्तान ने यह फैसला तब लिया है जब उसके चार नागरिक चीन में कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं. एक सीनियर अफसर ने गुरुवार को कहा कि चीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है.

स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा दावा है कि है कि पाकिस्तान चीन से अपने नागरिकों को नहीं निकालने का फैसला WHO के सुझावों पर अमल करते हुए ही लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *