Any kind of pain will disappear with the use of asafoetida, know how

हींग के प्रयोग से छूमंतर हो जायेगा किसी भी प्रकार का दर्द,जानिए कैसे

हींग, जो की किचन मे सर्प्रथम आवश्यक वस्तु है।जिसके अभाव मे सब्जी, रायता आदि मे बिल्कुल भी मज़ा नहीं आता है।हींग का उपयोग न केवल खाने मे किया जाता है अपितु इसका उपयोग आयुर्वेद पद्धिति मे भी किया जाता है।हींग पेट मे बनने वाली गैस ,अपच को दूर करने मे बहुत सहायक है। हींग एक लेटेक्स है जिसे अंग्रेजी भाषा मे ऐसाफिटिडा कहा जाता है।ये खाने मे बहुत स्वाद लाती है।यदि किसी को पेट मे दर्द है तो इसको काला नमक और अजवाइन के साथ लेना बहुत ही मददगार होता है।

जिससे कुछ ही समय मे पेट मे बनने वाली गैस छूमंतर हो जाती है।बहुत से लोगों को तो पेट मे गैस बनने के साथ दर्द भी होता है तो हींग के गुनगुने पानी से पेट पर सिकाई करने से दर्द भी गायब हो जाता है ।

दूसरी तरफ यदि हींग को खाना सोडा के साथ रात को सोने से पहले इस्तेमाल किया जाये तो कब्ज की शिकायत दूर रहती है।जिन लोगों को सांस से संबंधित कोई परेशानी है उन्हें हींग का उपयोग खाने में जरूर करना चाहिए। हींग में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं इस​लिए यह अस्थमा और ब्राउनकैइटिस वालों को फायदा करती है और यदि कफ वाली खांसी हो गयी है और उससे सांस लेने मे दिक्कत हो रही है तो हींग आपके लिए बहुत उपयोगी है।

आजकल भागदौड़ वाली ज़िन्दगी मे सर दर्द होना आम बात है।आपको भी अक्सर ये दिक्कत है तो हींग का उपयोग पानी मे उबालकर ठंडा करके दिन मे 2 से 3 बार लेने से सर दर्द चला जाता है।ये नुस्खा माईग्रेन के लिए बहुत उपयोगी है।क्योंकि हींग मे एंटीइंफ्लामेन्टरी गुढ होते हैं।पुरूषों पर भी हींग का अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है।यदि ऐसे पुरुष जिन्हें स्तंभन दोष है तो हींग इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है। इसके लिए आप थोड़े से हींग को घी में फ्राई करें और फिर इसमें शहद डालकर इसका सेवन करें। आपको इससे काफी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *