नहाने से आधे घंटे पहले बालों में ऐसे लगाएं फिटकरी, महीनेभर में सफेद बाल हो जाएंगे काले

बालों की केयर करने और उन्‍हें सुंदर बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए अगर आपके बाल सफेद होने लगे हैं तो उनकी के यर फिटकरी से करें। आइए जानते हैं बालों को काला बनाने में फिटकरी किस तरह से यूजफुल साबित हो सकती है।

इन दिनों कम उम्र के लोगों में बालों के सफेद होने की समस्‍या काफी ज्‍यादा आम हो चुकी है। बालों में अलग-अलग तरह के प्रोडक्‍ट्स लगाना, स्‍ट्रेस लेना या फिर गलत खान-पान से बाल काफी जल्‍दी सफेद होना शुरू हो जाते हैं। आज कल बाजार में काफी ऐसे तेल और शैंपू उपलब्‍ध हैं, जो दावा करते हैं कि कुछ ही दिनों में सफेद बाल काले कर देंगे। मगर या तो वह काफी ज्‍यादा महंगे होते हैं या फिर पूरी तरह से बेअसर होते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी नेचुरल चीज बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बालों को कुछ ही सप्‍ताह में काला कर सकेंगे।

बालों को कैसे काला बनाती है फिटकरी

जी हां, आप फिटकरी के इस्तेमाल से घर पर आसानी से अपने बालों को रंग सकते हैं। फिटकरी में पाया जाने वाला केमिकल कंपाउंड कई तरह की डाई और हेयर कलर में पाया जाता है। ऐसे में आप फिटकरी को आसानी से किसी पंसारी की दुकान से खरीद सकते हैं। अगर आपके बाल असमय ही सफेद होने लगे हैं, तो उसे फिटकरी की मदद से काला कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेहद सस्‍ता नुस्‍खा आजमाना है। आइए जानते हैं क्‍या है वो…

सामग्री-

1 चम्‍मच पिसी हुई फिटकरी

3 चम्‍मच आंवले का तेल

2 विटामिन – ई कैप्‍सूल

बनाने और लगाने का तरीका-

एक कांच की कटोरी में इन तीनों सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स कर दें। ध्‍यान रखें कि तेल के साथ फिटकरी अच्‍छी तरह से घुल जाए। फिर अपने बालों को कंघी से झाड़ कर बालों को अलग-अलग हिस्‍सों में बांट लें। तेल को रूई में डुबोकर बालों की जड़ों में लगाएं। फिर हल्‍के हाथों से अपने सिर को करीबन 5 से 10 मिनट तक मसाज कीजिए, ताकि तेल आपके सफेद बालों की जड़ों में आराम से पहुंच सके। फिर 30 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लीजिए।

कितने दिनों में मिलता है रिजल्‍ट

अगर आप इस तेल को सप्‍ताह में दो से तीन बार प्रयोग करेंगे, तो आपको 10-15 दिनों में ही रिजल्‍ट दिखना शुरू हो जाएगा। आप पाएंगे कि आपके बाल जड़ से काले होने लगे हैं।

बालों के लिए आंवले के तेल का फायदा

बालों को काला बनाने में आंवला बेहद फायदेमंद होता है। इस तेल में वह सभी गुण मौजूद हैं जो बालों को काला, लंबा और घना बनाने के लिए जरूरी माने जाते हैं। आंवले के तेल को अगर फिटकरी के साथ मिला दिया जाए तो इसकी ताकत दोगुनी हो जाती है।

विटामिन-ई के फायदे

विटामिन-ई के कैप्‍सूल बड़े ही आराम से मेडिकल की शॉप पर मिल जाएंगे।इसे आप तेल में या फिर हेयर पैक में डालकर यूज कर सकते हैं। इन कैप्सूल्स में सभी प्रकार के गुण मौजूद होते हैं, जो बालों और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखते हैं। अगर आपके बाल कमजोर होकर टूट रहे हैं, तो यह उसमें भी मदद करेंगे।

जिस तरह से बाल एक दिन में सफेद नहीं होते, ठीक उसी तरह से इन्‍हें एक दिन में काला भी नहीं किया जा सकता। बालों को काला करने में आपको थोड़े धैर्य की आवश्‍यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *